पत्नी का करवा चौथ बनाए स्पेशल, ये गिफ्ट्स देकर लाए उनके चहरे पर मुस्कान

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 5:50:02

पत्नी का करवा चौथ बनाए स्पेशल, ये गिफ्ट्स देकर लाए उनके चहरे पर मुस्कान

4 नवंबर अर्थात कल करवा चौथ का व्रत रखा जाना हैं जो कि हर सुहागन महिला के लिए बहुत मायने रखता हैं। हर सुहागन इस दिन भूखी-प्यासी रहकर पत्नी की लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे में पति का भी कतर्व्य बनता हैं कि पत्नी को खुश किया जाए और उनके चहरे पर मुस्कान लाई जाए। इसका सबसे अच्छा तरीका हैं कि उनके लिए कोई गिफ्ट लाया जाए जो उन्हें पसंद हो। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ गिफ्ट आईडिया की जानकारी देने जा रहे हैं जो उन्हें स्पेशल फील करवाएंगे।

ज्वैलरी

हर महिला को ज्वैलरी सबसे ज्यादा पसंद होती है। ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार खूबसूरत सा नेकलेस, कंगन, ईयररिंग्स, अंगूठी या फिर खूबसूरत सी पायल दे सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन कड़े, ईयररिंग्स, सेट, रिंग या पायल आदि चीजें नए डिजाइन में मिल जाएंगे। साथ ही ये आपके बजट में भी होंगी।

relationship tips,gift for wife,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020 ,रिलेशनशिप टिप्स, पत्नी के लिए तोहफे, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020

खूबसूरत आउटफिट्स

डिजाइन ड्रेस तोहफे के रूप में देना भी बेस्ट ऑप्शन है।‌ आप उन्हें उनके मनपसंद कलर व स्टाइल का ध्यान में रखते हुए कोई अच्छी सी ड्रेस दें। इसके अलावा आप उन्हें कोई सलवार सूट या साड़ी भी दें सकते हैं।

सैलून वाउचर

लंबे व्रत के बाद थोड़ा रिलैक्स की जरूरत होती है ऐसे में आप चाहे स्पा या फिर सैलून वाउचर दे सकते है। यह एक परफेक्ट गिफ्ट आइडिया होगा क्योंकि हर महिला को माह में एक बार तो सैलून जाना ही पड़ता है।

relationship tips,gift for wife,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020 ,रिलेशनशिप टिप्स, पत्नी के लिए तोहफे, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020

खूबसूरत पर्स

हर महिला को खूबसूरत पर्स अपनी एक अलग ही च्वाइस होती है। ऐसे में आप उन्होंने उसके पसंद के अनुसार छोटे से लेकर बड़ा डिजाइनर पर्स दे सकते हैं।

गैजेट्स

अगर आपकी पत्नी गैजेट्स प्रेमी हैं तो फिर कुछ इसमें भी दे सकते हैं। इसमें आप नया मोबाइल, आईपॉड या फिर कोई अन्य गैजैट्स दे सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके बच्चों में भी हैं दूसरों पर हाथ उठाने की आदत, जानें कैसे लाए उनमें बदलाव

# आपके पवित्र रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं शादी के बाद की गई ये गलतियां

# इन 4 आदतों के चलते आपके बच्चे नहीं बना पा रहें दोस्त, सुधार की जरूरत

# इन 5 संकेतों से पता चलती हैं अपने पार्टनर के लिए कितना महत्व रखते हैं आप

# पति-पत्‍नी के रिश्ते में इन तरीकों से कायम रखें भरोसा, बनी रहेगी मजबूती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com